Bhagalpur: कहलगांव. कहलगांव-तीनटंगा फेरी जहाज पिछले 24 घंटे से कहलगांव के तीन पहाड़ के समीप गंगा में फंसा हुआ है. जहाज पर चार दर्जन यात्री व चार बाइक सवार थे. गंगा के जलस्तर में कमी होने से जहाज अटका हुआ है. जहाज शाम में तीनटंगा घाट से कहलगांव आ रहा था. काफी प्रयास के बाद भी जहाज के नहीं निकलने पर इसकी सूचना कहलगांव घाट स्थित कार्यालय को दी गयी.
नाव से लाये गये सभी यात्री
जिला प्रशासन ने कहलगांव से एक बड़ी व एक छोटी नाव यात्रियों को जहाज से उतार कर लाने के लिए भेजी. जहाज फंसने व पानी से नहीं निकलने पर यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा. कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए दो बड़ी नौका को भेजा गया. रेस्क्यू के लिए गई दोनों बड़ी नौका में स्टीमर के पास जाने के क्रम में एक नौका भी फंस गई. स्टीमर के पास बड़ी नौका नहीं पहुंच पाई.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब
जहाज में नहीं थी कोई खराबी
गंगा के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है. कम पानी में जहाज फंस गया है. बड़ी नाव से सभी यात्रियों को लाया जा चुका है. सूचना अनुमंडल प्रशासन को भी दी गयी. एसडीओ अशोक कुमार ने जहाज परिचालन के लोगों से बात कर उसे जल्द लोगों को निकालने का आदेश दिया. खबर लिखे जाने तक जहाज पानी में फंसा हुआ था, लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. परिचालन प्रबंधन ने बताया कि यात्रियों के उतरने से जहाज हल्का हो गया है, जिससे उसके निकल जाने की संभावना है. जहाज घाट कार्यालय में मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि जहाज में कोई खराबी नहीं है.