11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर चढ़ा गंगा का पानी, ट्रेनें ठप, एनएच-80 पर चल रही नाव

गंगा-कोसी व अन्य सहायक नदियों में उफान के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है. रतनपुर-बरियारपुर और कल्याणपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के पास बाढ़ का पानी पहुंच गया है. इसके कारण शनिवार की दोपहर के बाद ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

गंगा-कोसी व अन्य सहायक नदियों में उफान के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है. पूर्व रेलवे के मालदा रेलमंडल के जमालपुर-भागलपुर रेल खंड स्थित रतनपुर-बरियारपुर और कल्याणपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के पास बाढ़ का पानी पहुंच गया है. इसके कारण शनिवार की दोपहर के बाद ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ के रूट में बदलाव किये गये हैं.

लखीसराय, मुंगेर व भागलपुर में स्थित एनएच पर नाव का परिचालन हो रहा है. लोगों की जिंदगी मचान के सहारे कट रही है. शनिवार को भी कटिहार-पूर्णिया सहित पूर्व बिहार के जिलों में कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये. सड़कें बाढ़ के पानी के दबाव के कारण कट रही हैं. छोटे पुल पर संकट है. कुरसेला (कटिहार) में गंगा-कोसी नदियों के बढ़ते उफान से बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. शेरमारी, चांयटोला में सड़क के कटने से एक दूसरे गांव से सड़क संपर्क भंग हो गया है.

प्रखंड क्षेत्र के शेरमारी, चांयटोला, पत्थलटोला, खेरिया, बालूटोला, तीनघरिया, बसुहार मजदिया, कमलाकन्ही, देवीपुर, मधेली, गुमटी टोला, रामपुर गवालटोली, बाघमारा, पंचखुंटी, मेहरटोला, कुरसेला आदि गांवों के ग्रामीण बाढ़ से प्रभावित हैं. कोसी नदी कुरसेला रेल ब्रिज के नीचे 31.84 के जलस्तर निशान पर प्रवाहित हो रही है. नदी के जलस्तर में बीते बारह घंटा के बीच 09 सेमी की वृद्धि दर्ज की गयी है.

Also Read: डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा- केंद्र का निर्णय तय, राज्य सरकार जातीय जनगणना कराने को स्वतंत्र

काढ़गोला में गंगा नदी 31.25 के निशान पर प्रवाहित हो रही है. गंगा के जलस्तर में बीते बारह घंटा में 05 सेमी की वृद्धि हुई है. मनसाही प्रखंड क्षेत्र में कारी कोसी से आयी बाढ़ से चित्तौड़िया के सुगली टोला, मुसहरी टोला, साहेबनगर, बैसाघाट, मोहनपुर, चिकनी टोला, भेड़मारा, दखनाबासा टोला जैसे कई गांव मोहल्ले में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें