13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में चलने लगे नाव, शहर में घुसा बाढ़ का पानी

Bhagalpur Flood: भागलपुर में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. शहरी क्षेत्र में भी अब पानी घुस चुका है जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. देखिए तस्वीरें..

Bhagalpur Flood: भागलपुर में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. गंगा नदी के जलस्तर तेज गति से वृद्धि जारी है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. गंगा का जलस्तर प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की गति से बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं शहरी इलाकों में भी बाढ़ का पानी अब प्रवेश करने लगा है. भागलपुर शहर के मानिक सरकार घाट में एक मकान झुक गया. आदमपुर घाट रोड पर भी पानी चढ़ गया है. वहीं कई जगहों पर झोपड़ी बह गए. निचले इलाके से लोगों का पलायन जारी है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में भी पानी प्रवेश कर गया है और हॉस्टल से विद्यार्थी अपना सामान बाहर निकालने में जुट गए हैं.

भागलपुर के शहरी क्षेत्र में घुसा पानी

भागलपुर में बाढ़ का पानी अब शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने लगा है. गंगा के सटे मोहल्ले बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर, मानिक सरकार घाट, दीपनगर के समीप झुग्गी बस्ती, मानिक सरकार घाट, आदमपुर घाट, हनुमान घाट, बूढ़ानाथ मंदिर के नीचे मशानी काली परिसर एवं पार्क में पानी का स्तर काफी बढ़ गया.

ALSO READ: विधायकों की गाड़ियों का चालान काटने वाले पटना के ट्रैफिक SP, बेखौफ होकर एक्शन लेते हैं IPS अपराजित

तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी घुसा

तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. छात्र-छात्राएं हॉस्टल खाली करके अपने घर जाने लगे. घुटने भर पानी में घुसकर छात्राएं हॉस्टल जाती दिखीं. वहीं नाव के सहारे अपने सामान को लेकर विद्यार्थी गाड़ी तक आ रहे हैं.

घर छोड़कर निकल गए लोग

दियारा क्षेत्र के अधिकतर परिवारों ने विश्वविद्यालय परिसर, टीएनबी कॉलेजिएट परिसर में ठिकाना बनाया है.मानिक सरकार घाट पर बने मकान में ताला लगाकर दूसरे जगह चले गये.दीपनगर, मानिक सरकार घाट व आदमपुर घाट में सैकड़ों परिवार के बीच बाढ़ को लेकर दहशत में हैं.सबौर में गंगा के पानी में इजाफा होने से कई गांवों का संपर्क मार्ग जलमग्न हो गया है. एनएच-80 पर घोषपुर के पास बने डायवर्सन पर पानी का अत्यधिक दबाव बना हुआ है.

नवगछिया में भी बाढ़ का संकट गहराया

नवगछिया में भी बाढ़ का संकट गहरा रहा है. तीनटंगा करारी को जोड़ने वाली 14 नंबर सड़क पर भी कई जगह दबाव है और पानी सड़क पर बह रहा है. सैदपुर से नवगछिया जाने वाली सड़क पर पचगछिया के पास पानी का दबाव तेज है. बजरंगबली स्थान से कस्तूरबा विद्यालय तक पानी सड़क पार करने लगा है. अन्य जगह भी सड़क पर दबाव है. सैदपुर दुर्गा मंदिर व थाना परिसर में पानी का फैलाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें