13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा व कोसी के जलस्तर में उफान जारी, घाटों पर पानी का प्रेशर बढ़ा

गंगा व कोसी के जलस्तर में उफान जारी, शहर के घाटों पर पानी का प्रेशर बढ़ा

– भागलपुर से लेकर पटना व बक्सर तक गंगानदी के जलस्तर में आज से आयेगी कमी

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले में गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में शुक्रवार को उफान जारी रहा. जल संसाधन विभाग पटना द्वारा 16 अगस्त को दोपहर दो बजे जारी फॉरकास्ट के अनुसार भागलपुर में गंगा एक सेंटीमीटर व कोसी तीन सेंटीमीटर बढ़ी. गंगानदी का जलस्तर खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर ऊपर 33.93 मीटर पर बह रही है. वहीं कोसीनदी खतरे के निशान 30 मीटर से 1.05 मीटर ऊपर बह रही है. शहर के गंगातटों पर नदी के तेज धारा का दबाव बरकरार है. बरारीपुल घाट, विसर्जन घाट मायागंज, मानिक सरकार घाट, बूढ़ानाथ घाट, किलाघाट व टीएमबीयू घाट समेत नाथनगर के चंपानगर, महाशय ड्योढ़ी, साहेबगंज के नदी के किनारे बसे मुहल्लों में पानी ऊपर चढ़ गया है. नदी किनारे स्थित घरों में जहरीले जीव जंतु घुस रहे हैं. शहर की बड़ी नालियों के पानी में नदी का पानी घुसने से नाला जाम हो गया है. मुहल्लों में दुर्गंध व गंदगी का अंबार है. यही स्थिति चंपापुल से अकबरनगर के बीच एनएच के दोनों ओर बसे गांव मुहल्लों का है. सड़क के दाेनों ओर पानी लबालब भरा है. गांव के लोग अपने मवेशी व सामान लेकर एनएच पर अपनी रात गुजार रहे हैं. शहर से सटे दियारे पर बसे शंकरपुर, बैरिया, मथुरापुर, श्रीरामपुर, गोसाईंदासपुर समेत एक दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. यहां रहने वाली हजारों की आबादी त्राहिमाम कर रही है.

आज से कम होगा गंगा का जलस्तर : जल संसाधन विभाग के फॉरकास्ट के अनुसार गंगानदी का जलस्तर बिहार में कम हो रहा है. भागलपुर व कहलगांव समेत मुंगेर, हाथीदा, पटना, बक्सर में जलस्तर शनिवार से कम होगा. वहीं यूपी, उत्तराखंड में बारिश के कारण प्रयागराज व वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा है. इधर, नेपाल में बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें