आज से गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में होगी बढ़ोतरी
आज से गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में होगी बढ़ोतरी
– तीन दिन बाद कम होने लगेगा जलस्तर, फिलहाल कोई राहत नहीं
– बीते कुछ दिनों से जिले में गंगानदी का जलस्तर कम हो रहा था. लेकिन गुरुवार से गंगा में फिर से उफान आयेगा. यूपी व उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में हुई बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. बिहार के बक्सर, पटना, हाथीदा व मुंगेर में बुधवार को गंगानदी का जलस्तर बढ़ा है. ऐसे में गुरुवार तड़के सुबह से भागलपुर में पानी बढ़ेगा. हालांकि बुधवार को भागलपुर में गंगा का जलस्तर स्थिर रहा. वहीं इससे आगे कहलगांव में जलस्तर कम हुआ. बुधवार को भागलपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 19 सेंटीमीटर दूर 33.49 मीटर रिकॉर्ड किया गया. वहीं नवगछिया से सटे कुरसेला घाट पर कोसी नदी खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर ऊपर 30.75 मीटर पर बहती रही. इधर, गंगा का जलस्तर बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज व इलाहाबाद में कम हुआ. अब इससे आगे बिहार के बक्सर व पटना में में भी जलस्तर कम होने का सिलसिला गुरुवार से शुरू होगा. भागलपुर में दो से तीन दिन बाद जलस्तर में कमी आने लगेगी.
बाढ़ में डूबे इलाकों के लोगों का कष्ट बढ़ा : शहर से सटे गंगानदी के दियारे पर स्थित तीन पंचायतों की 15 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से त्रस्त है. ग्रामीण अपने पशुओं के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर शरण लेकर रह रहे हैं. वहीं पानी, भोजन, पशुचारा व दवा समेत जरूरी चीजों के लिए तरस रहे हैं. शहर के हवाई अड्डा, विसर्जन घाट, टीएनबी कॉलेजिएट मैदान, किलाघाट, टिल्हा कोठी व नाथनगर के तीन जगहों पर बाढ़ पीड़ितों का हुजूम देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है