जिले के 11 प्रखंडों के 105 सरकारी विद्यालय जलमग्न

जिले के 11 प्रखंडों के 105 सरकारी विद्यालय जलमग्न

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:30 PM

गंगा के जलस्तर में वृद्धि से जिले के 11 प्रखंडों के 105 सरकारी विद्यालय जलमग्न हो गये हैं. इन विद्यालयों में पठन पाठन लगभग ठप हो गया है. शिक्षकों ने बताया कि 19 सितंबर तक 16 स्कूल बाढ़ से प्रभावित थे. 20 सितंबर को 89 अन्य विद्यालय बाढ़ की चपेट में आ गये. शिक्षा विभाग के अनुसार नाथनगर प्रखंड के सर्वाधिक 28 विद्यालय, गोपालपुर के 15, कहलगांव के दो, सबौर के 12, रंगरा चौक के 11, सुल्तानगंज के 10, नगर निगम के चार शाहकुंड के दो, इस्माइलपुर के 10 नारायणपुर के 10 समेत पीरपैंती का एक स्कूल में पानी घुस गया है. प्रारंभिक से उच्च विद्यालय तक में पढ़ाई प्रभावित है. जिला शिक्षा कार्यालय के कंट्रोल रूम के अनुसार शुक्रवार को तीन दर्जन से अधिक स्कूलों में अर्धवार्षिक मूल्यांकन नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version