18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में शिक्षकों व छात्रों के लिए नाव की होगी व्यवस्था

बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में शिक्षकों व छात्रों के लिए नाव की होगी व्यवस्था

भागलपुर. बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों के लिए सरकारी नाव की व्यवस्था की जायेगी. शुक्रवार को शिक्षा विभाग सचिव वैद्यनाथ यादव ने सभी डीईओ को पत्र जारी किया है. नाव पर लाइफ जैकेट व गोताखोर की व्यवस्था रहेगी. इसे जिला प्रशासन उपलब्ध करायेगा. विद्यालय जाने एवं लौटने के लिए निर्धारित समय पर नाव खुलेगी. शिक्षक व बच्चे नाव पर सवार होकर समय पर विद्यालय पहुंच पायेंगे. नाव का खर्च आपदा प्रबंधन विभाग या जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उठाया जायेगा. बाढ़ इलाके में स्कूल आने वाले शिक्षकों की उपस्थिति अधिकतम एक घंटे विलंब तक दर्ज होगी. यह व्यवस्था अगस्त व सितंबर तक लागू रहेगी. यह निर्णय दानापुर में स्कूल जाने के क्रम में शिक्षक के डूबने के बाद लिया गया. —- 180 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की भागलपुर . श्री रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर परबत्ती में शुक्रवार को बालिका स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. चिकित्सक टीम ने 180 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि कुमारी सिन्हा, प्रशांत कुमार सिन्हा, शशि कुमार झा व विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश कुमार ने किया. डॉ रश्मि कुमारी सिन्हा व चिकित्सक टीम ने छात्राओं के सांस, हृदय, पेट समेत अन्य तरह के रोग की जांच की. वहीं बीमारियां से बचने की जानकारी दी. स्वास्थ्य में सुधार के लिए जागरूक किया गया. छात्राओं ने डॉक्टर के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय द्वारा वर्ष में एक बार भैया बहनों के स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया जाता है. इस अवसर पर विद्यालय की आचार्या इंदु झा, कल्याणी साह, रीता कुमारी, अंजू कुमारी, सोनी कुमारी, स्नेहा साहा, आरती कुमारी सहित सभी आचार्या उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें