Loading election data...

भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के किस ओर बनेगा फोरलेन पुल? निर्माण कार्य की सुगबुगाहट शुरू, जानें ताजा अपडेट

भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल निर्माण कार्य की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. गंगा में मिट्टी की जांच करायी जा रही है. पुल चार साल में बनकर तैयार होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 3:07 PM

Bihar: भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल निर्माण के लिए परामर्श सेवाएं (कंसल्टेंसी सर्विसेज) उपलब्ध करायी जायेगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली की ओर से कंसल्टेंट एजेंसी के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.

फाइनेंसियल बिड खुलेगा

इस प्रोजेक्ट के लिए छह कंसल्टेंट एजेंसी ने टेंडर भरा है. टेक्निकल बिड के मूल्यांकन में तीन कंसल्टेंट एजेंसी छंट गयी है, तो तीन सफल रहे हैं. सफल कंसल्टेंट एजेंसी का अब फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. जिन कंसल्टेंट एजेंसी के नाम से फाइनेंसियल बिड खुलेगा, उन्हें कंसल्टेंसी सर्विस के लिए वर्क ऑर्डर जारी होगा. पुल चार साल में बनकर तैयार होगा.

कंसलटेंसी की निगरानी में होगा समानांतर पुल का काम .

समानांतर पुल का निर्माण विभाग के अभियंता नहीं, बल्कि कंसलटेंसी की निगरानी में होना है. पिलर गाड़ने से पुल निर्माण संबंधित मानकों के हर पहलुओं पर कंसलटेंसी नजर रखेगी. निर्माण कार्यों से संतुष्ट होने के बाद बिल भी कंसलटेंसी ही बनायेगी. पुल बनाने वाली एजेंसी और सरकार के बीच कंसलटेंसी सेतु का काम करेगी. कंसलटेंसी की देखरेख में कार्य कराने का फायदा यह होगा कि सरकार की शर्त और मानकों के अनुरूप पुल का निर्माण होगा.

Also Read: Bihar: भागलपुर संग्रहालय में आधुनिक ऑडिटोरियम बनाने वाला ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड, सिक्यूरिटी मनी जब्त
बरारी साइड से बनेगा पुल

समानांतर पुल निर्माण के लिए ठेका एजेंसी एसपी सिंघला की ओर से गंगा में मिट्टी की जांच करायी जा रही है. यह जांच पिछले 15 दिनों से चल रही है. डेढ़ दर्जन से ज्यादा कर्मचारी व इंजीनियर इस पर काम कर रहे हैं. गंगा में नावों के सहारे मशीन से मिट्टी निकाली जा रही है. अब तक में चार पिलर के लिए मिट्टी निकाली गयी है और इसे लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जा सका है. यह काम पूरा होने में साढ़े तीन माह का समय लग सकता है. मौजूदा कर्मियों के अनुसार मिट्टी की जांच पूरी होने के बाद बरारी की ओर से पुल निर्माण के लिए पिलर के लिए पाइलिंग का काम शुरू किया जायेगा.

लंबाई-चौड़ाई में नहीं होगा बदलाव

पहले की तरह ही समानांतर पुल की चौड़ाई 29 मीटर, लंबाई 4.455 किलोमीटर होगी. 8.920 किमी से 13.375 किमी के बीच बनने वाले इस पुल का अप्रोच नवगछिया की तरफ से 35 मीटर और भागलपुर की तरफ से 53 मीटर होगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version