Photos: भागलपुर में गंगा स्नान करने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, देखिए गंगा घाटों पर जमा हुजूम…
Photos: भागलपुर में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है. गंगा स्नान करने के लिए लोग दूर दराज से भी पहुंच रहे हैं. देखिए विभिन्न घाटों का नजारा...
Bhagalpur News: भागलपुर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का हुजूम जमा हो रहा है. शनिवार को भी बड़ी तादाद में लोग गंगा स्नान करने के लिए अलग-अलग घाटों पर पहुंचे. छठ की तैयारी में जुटे श्रद्धालु और भाई दूज को लेकर भी बरारी पुल घाट समेत अन्य घाटों पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा हुए. आस्था की डुबकी उन्होंने लगायी. छठ महापर्व का शुभारंभ भी अब होने जा रहा है. नहाय खाय के दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे.
भाई दूज के दिन गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़
रविवार को भाई दूज के अवसर पर अहले सुबह से ही भागलपुर के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गयी. गंगा स्नान करने के लिए लोग दूर-दराज से भी आए. शहर के विभिन्न गंगा तट बूढ़ानाथ, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट आदि पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. वहीं विक्रमशिला सेतु पर ट्रकों के परिचालन पर रोक रहा. पुल के दोनों ओर ट्रकों की कतार सड़क किनारे लगी रही.
ALSO READ: Photos: पटना पहुंच रही खचाखच भरी ट्रेनें, अपनी कंफर्म सीट पर बैठने तक को तरस रहे यात्री
छठ पूजा के लिए भी गंगा जल भरकर ले जा रहे श्रद्धालु
भागलपुर गंगा घाटों पर से जल भरकर भी अब श्रद्धालु अपने घर ले जा रहे हैं. छठ पूजा का माहौल अब बनता जा रहा है. लोग साफ-सफाई के लिए गंगाजल का इस्तेमाल करते हैं. भागलपुर के अलावे दूर-दराज से भी श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचे हैं.
सबौर, गोराडीह, जगदीशपुर, रजौन, बाराहाट, बांका, गोड्डा, दुमका, कटोरिया के अलावा कोसी इलाके के लोग भी लोग गंगा स्नान करने भागलपुर के गंगा घाटों पर पहुंचे हैं. बता दें कि छठ पर्व की तैयारी में जुटे लोग शनिवार को भी बड़ी संख्या में गंगा घाटों पर जमा हुए थे. वहीं रविवार को भाई दूज और छठ की तैयारी में जुटे श्रद्धालु भी पहुंचे और आस्था की डुबकी लगायी.
बरारी और सीढ़ी घाट पर उमड़ी भीड़
इधर, भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन जुलूस देखने के लिए भी दूर-दराज से लोग भागलपुर पहुंचे हैं. उन्होंने भी गंगा स्नान किया. जबकि बरारी व सीढ़ी घाट पर कूडे की समस्या शनिवार को श्रद्धालुओं ने झेली. हालांकि नगर निगम के द्वारा साफ-सफाई शुरू कर दी गयी.