गंगानदी का जलस्तर दो दिन में 1.02 मीटर बढ़ा, खतरे के निशान के करीब

गंगानदी का जलस्तर दो दिन में 1.02 मीटर बढ़ा, खतरे के निशान के करीब

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:20 PM

– बिहार व झारखंड के बाद हवा के लो प्रेशर एरिया के कारण उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में हो रही बारिश का असर गंगा नदी के जलस्तर पर दिख रहा है. जल संसाधन विभाग पटना द्वारा जारी सूचना के अनुसार भागलपुर में गंगा का जलस्तर 17 सितंबर को 40 सेंटीमीटर व 18 सितंबर को 62 सेंटीमीटर बढ़ा. दो दिन में नदी का जलस्तर एक मीटर दो सेंटीमीटर तक बढ़ गया. बुधवार को दोपहर दो बजे भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.43 मीटर रिकॉर्ड किया गया. जलस्तर खतरे के निशान 33.68 मीटर से फिलहाल 25 सेंटीमीटर नीचे है. गुरुवार को गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच सकती है. इधर, नवगछिया अनुमंडल में कोसी नदी के जलस्तर में बुधवार को 32 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई. नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर ऊपर 30.36 मीटर तक पहुंच गयी. इधर, गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से तट पर दबाव काफी बढ़ गया है. शहर के बरारी के कई घाट, विसर्जन घाट, मानिक सरकार घाट, बूढ़ानाथ घाट समेत विवि घाट पर पानी ऊपर चढ़ा है. इससे नदी के तट बसे कॉलोनियों व मोहल्लों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. दो दिन के बाद पानी फिर से कम होने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version