फोर लेन सड़क के छूटे हिस्से का अधिग्रहण पूरा, अब गैस पाइप लाइन बिछाने की मिलेगी मंजूरी

फोर लेन सड़क के छूटे हिस्से का अधिग्रहण पूरा, अब गैस पाइप लाइन बिछाने की मिलेगी मंजूरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:46 PM

– मुंगेर के तेलिया तालाब के पास पांच किलोमीटर की दूरी में सड़क निर्माण व पाइप लाइन बिछाने की बाधा हुई दूर

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच फोन लेन ग्रीनफील्ड सड़क के शेष बचे पांच किलोमीटर हिस्से के जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. अधिग्रहण नहीं होने के कारण मुंगेर के तेलिया तालाब के पास इस पांच किलोमीटर हिस्से में फोर लेन सड़क का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो पाया था. एनएचएनआइ ने इस समस्या का समाधान पूरा कर लिया है. इसके साथ ही मुंगेर से भागलपुर के बीच गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) को जल्द ही एनएचएआइ की ओर से अनुमति मिलेगी. भागलपुर शहर में घर-घर पाइप लाइन की मदद से पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति के लिए मुंगेर से भागलपुर के बीच पाइप लाइन बिछाने का काम अब दिसंबर से शुरू हो सकता है. जमीन अधिग्रहण की पेच के कारण सड़क निर्माण व पाइप लाइन बिछाने का काम अटका हुआ था. आइओसीएल के ज्योग्राफिकल एरिया इंचार्ज विकास कुमार तोला ने बताया कि एनएचएआइ ने जिस पांच किलोमीटर हिस्से का अधिग्रहण किया है, वहां पर कई पक्के मकान को तोड़ कर हटाया जायेगा. वहीं इस हिस्से में मॉनसून के दौरान जलजमाव हो जाता है. मॉनसून की समाप्ति के बाद फोर लेन सड़क का निर्माण शुरू होगा. एक बार सड़क का काम आगे बढ़ने के बाद पाइप लाइन बिछाने की अनुमति मिल जायेगी. मुंगेर से भागलपुर के बीच पाइप लाइन के लिए सर्वे का काम बीते सप्ताह पूरा हो गया है. यह सर्वे मुंगेर के तेलिया तालाब से भागलपुर बाइपास तक किया गया है. दोनों शहरों के बीच करीब 65 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है. मुंगेर-मिर्जाचौकी फोर लेन के उत्तरी साइड हाेकर पाइप लाइन बिछेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version