वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने मंगलवार को बिहार विधान सभा में दो प्रश्न पूछे. इनमें राज्य में निबंधित वाहन मालिकों को एनओसी व रिफंड जारी करने और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा लोकपाल की नियुक्ति नहीं किये जाने के कारण विश्वविद्यालय के डिफाल्टर हो जाने के मामले से संबंधित प्रश्न पूछा. पहले प्रश्न पर सरकार ने उत्तर दिया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के रिफंड संबंधी पत्र पर विचार किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि जबकि सच्चाई यह है कि जनवरी 2024 में निर्गत पत्र के अनुसार कार्रवाई करना है. लेकिन विलंब से वाहन मालिकों को नुकसान हो रहा है. जो वाहन मालिक एनओसी लेते हैं उनको दोहरी क्षति होती है. यहां दिया गया टैक्स वापस नहीं मिलता. वहीं जितनी अवधि का दूसरी जगह रजिस्ट्रेशन लेते हैं उतनी अवधि का टैक्स देना पड़ता है. सरकार जनहित के मामलों में जान बूझ कर विलंब करती है. इधर, सरकार ने दूसरे प्रश्न का जवाब दिया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में लोकपाल के पद पर सेवानिवृत्त विश्वविद्यालय प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा की नियुक्ति 23 जून को की गयी है. 26 जून को योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है