18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर से जुड़े सभी हाइवे पर खुलेगा सीएनजी पंप स्टेशन, पांच जगह सर्वे जारी

भागलपुर से जुड़े सभी हाइवे पर खुलेगा सीएनजी पंप स्टेशन, पांच जगह सर्वे जारी

-2025 में भागलपुर शहरी क्षेत्र, नवगछिया जीरोमाइल चौक, जगदीशपुर रोड, अमरपुर रोड समेत सुलतानगंज-देवघर रोड में एक-एक सीएनजी पंप स्टेशन खुलेगा गौतम वेदपाणि, भागलपुर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) की ओर से जिले में अबतक तीन जगहों पर सीएनजी पंप स्टेशन की शुरुआत हो चुकी है. इनमें भागलपुर बायपास, अकबरनगर व बिहपुर के इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन चालू है. अब आइओसीएल की ओर से जिले में पांच जगहों पर सीएनजी पंप स्टेशन की स्थापना के लिए प्रारंभिक सर्वे किया जा रहा है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि 2025 में भागलपुर शहरी क्षेत्र, नवगछिया जीरोमाइल चौक, जगदीशपुर रोड, अमरपुर रोड समेत सुलतानगंज-देवघर रोड में एक-एक सीएनजी पंप स्टेशन खुलेगा. वहीं मुंगेर के बरियारपुर से खड़गपुर रोड के बीच भी सीएनजी पंप स्टेशन को चालू करने की योजना है. आइओसीएल भागलपुर के ज्योग्राफिकल एरिया इंचार्ज विकास कुमार तोला ने बताया कि भागलपुर से कनेक्टेड जितने हाइवे हैं, वहां पर पहले चरण में कम से कम एक सीएनजी पंप खुलेगा. तातारपुर में सीएनजी पंप खोलने का प्रयास : आइओसीएल प्रबंधन के अनुसार तातारपुर स्थित एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए सर्वे किया गया है. वहीं एचपीसीएल प्रबंधन से अनुमति के लिए प्रयास जारी है. इससे पहले तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड पर सीएनजी पंप स्टेशन के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गयी थी. लेकिन निगम की ओर से अबतक पत्र का जवाब नहीं दिया गया है. मुंगेर से भागलपुर के बीच पाइपलाइन का काम रुका हुआ : सीएनजी पंप स्टेशन के अलावा भागलपुर शहर में घर-घर पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति की भी योजना है. इसके लिए आइओसीएल हाथीदा से मुंगेर से पाइप लाइन बिछा चुका है. जबकि मुंगेर के तेलिया तालाब से भागलपुर शहर के बीच निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाने को तैयार है. लेकिन एनएचएआइ की ओर से पाइप लाइन बिछाने के लिए हरी झंडी नहीं दे रहा है. हालांकि एनएचएआइ की ओर से जल्द ही पाइप लाइन बिछाने की अनुमति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें