महिला कर्मचारी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने वाला परिचारी निलंबित
डीएम ने कार्रवाई करते हुए तीन वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी
– तीन वेतनवृद्धि पर रोक वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला आपदा प्रबंधन शाखा के 57 वर्षीय कार्यालय परिचारी मनोज कुमार झा पर डीएम ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. वहीं तीन वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी गयी. निलंबन अवधि में सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा. इनकी पदस्थापना बिहपुर प्रखंड कार्यालय कर दी गयी. कार्यालय परिचारी पर लगे चार में से तीन आरोप सिद्ध हुए. इनमें लिपिक के पद पर कार्यरत महिला कर्मी के वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने फिर डिलीट करने का आरोप लगाया गया. वहीं कार्यालय अवधि के दौरान मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग, विलंब से कार्यालय आना, कार्यालय के काम में रुचि नहीं रखने जैसे आरोप लगे. इसके बाद कर्मचारी को शोकॉज भी किया गया था. शोकाॅज के जवाब में परिचारी ने अश्लील मैसेज भेजने संबंधी माफीनामा में स्वीकार किया कि उससे गलती हुई है. हालांकि कर्मचारी ने जवाब में यह भी लिखा है कि किसी ने मेरे मोबाइल से मैसेज भेज कर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया है. हालांकि इस जवाब को खारिज कर दिया गया. कर्मी पर लगाये गये आरोप के तहत महिला को भेजे गये कई अश्लील मैसेज में से एक मैसेज डिलीट नहीं हो पाया. महिला कर्मी ने इस मैसेज को आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता को दिखा दिया. इसके बाद परिचारी पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी. कार्रवाई की जानकारी परिचारी की सेवापुस्तिका में दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है