Bhagalpur News : ट्रेन से गिरकर जख्मी युवती की भी मौत

चौधरीडीह के पास भागलपुर-दुमका पैसेंजर से गिरने से जख्मी युवती की रविवार को इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 1:37 AM

चौधरीडीह के पास भागलपुर-दुमका पैसेंजर से गिरने से जख्मी युवती की रविवार को इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. ट्रेन से गिरने की घटना शनिवार की है. जिसका इलाज चल रहा था. इस ट्रेन से गिरने से एक युवक की पहले ही मौत हो गई थी. इधर, पोस्टमार्टम के लिए शव काे मेडिकल कालेज भेज दिया गया. दोनों में से किसी मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. बीते शनिवार को ही 13235 अप साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई थी. ट्रेन के इंजन के हुक में कुर्ता का कालर फंसने से शव लटकता हुआ भागलपुर स्टेशन पहुंच गया था. इसकी भी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. सभी शवों को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. 72 घंटे तक पहचान नहीं होने पर पुलिस अंतिम संस्कार की कार्रवाई करेगी.

अज्ञात वाहन ने टोटो को मारा धक्का, चालक गंभीर

औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के समीप अश्वरोही दल (एमएमपी) कैंप के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने टोटो में धक्का मार दिया. घटना रविवार रात करीब 8 बजे की बतायी जा रही है. घटना में घायल टोटो चालक नवगछिया के नारायणपुर का रहने वाला विनीत कुमार है. उसे गंभीर अवस्था में मायागंज अस्पताल ले जाया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार तिलकामांझी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पुलिस जीप ने टोटो में धक्का मारा और फरार हो गया. हालांकि घायल ने बताया कि वह अपनी टोटो पर सवारी लेकर तिलकामांझी से जीरोमाइल चौक की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से किसी वाहन ने उसकी टोटो में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. पीछे से धक्का लगने की वजह से वह वाहन को नहीं देख सका. घटना में घायल टोटो सवार पैसेंजरों ने स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया. घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चालक को वहां से गुजर रहे अधिवक्ता सोनू ने मायागंज अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया. घटना की सूचना पाकर डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची थी. पर तब तक घायल को वहां से अस्पताल ले जाया जा चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version