अजब प्रेम की गजब कहानी! लड़की परिजनों के साथ शादी करने पहुंची परिवहन कार्यालय, सिपाही नहाने के बहाने हुआ फरार
भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में सोमवार रात परिवहन कार्यालय में कार्यरत सिपाही सीवान जिला के आसाव स्थित पतीजी बहादुर गांव के रहने वाले पप्पू कुमार से शादी करने पहुंची युवती और उसके परिजनों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया था.
भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में सोमवार रात परिवहन कार्यालय में कार्यरत सिपाही सीवान जिला के आसाव स्थित पतीजी बहादुर गांव के रहने वाले पप्पू कुमार से शादी करने पहुंची युवती और उसके परिजनों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया था. सोमवार रात पुलिस के पहुंचने के बाद परिवहन सिपाही पप्पू ने मंगलवार को शादी करने की बात स्वीकार की थी. जिसके बाद मंगलवार सुबह से ही सीवान के सिसवन से आयी युवती और उसके परिजन बूढ़ानाथ मंदिर पहुंच गये. दिये गये समय के एक घंटे बाद भी जब पप्पू मंदिर नहीं पहुंचा तो युवती और उसके परिवार वालों ने उसे फोन लगाया. पर सिपाही ने फोन रिसीव ही नहीं किया.
सिपाही ने युवती को देखकर किया हंगामा
मामले को बिगड़ता देखकर युवती और उसके परिजन मंगलवार दिन में ही परिवहन कार्यालय पहुंच गये. वहां परिवहन सिपाही पप्पू को देख वहां भी युवती और उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बात पर पप्पू ने दोबारा शादी करने के लिये राजी हुआ. और स्नान कर वापस लौट कर मंदिर जाने की बात कही. पर स्नान के लिये जाने की बात कह कर पप्पू दोबारा घंटों तक गायब रहा. इधर युवती और उसके परिजन आखिरकार थक हार कर परिवहन सिपाही पप्पू के विरुद्ध शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी और शोषण की शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गये.
जिलाधिकारी को सौंपा आवेदन
शादी से भागने के मामले की शिकायत करने गए पीड़ितों का काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. घंटों तक जिलाधिकारी कार्यालय के बैठने के बाद जब जिलाधिकारी पहुंचे तो उन्होंने मिल कर इस संबंध में आवेदन सौंपा. जिलाधिकारी ने मामले की जांच और अग्रतर कार्रवाई के लिये महिला कोषांग को निर्देशित कर पीड़िता और उसके परिजनों को उक्त कार्यालय भेज दिया. देर रात तक मामले में पप्पू युवती के परिजनों के सामने उपस्थित नहीं हुआ.