– मरीजों को लंबी कतार से मिलेगी मुक्ति, इलाज के दौरान समय की होगी बचत
सदर अस्पताल में अब मरीजों को अपना पर्ची कटाने के लिए लंबी कतार के झंझट से मुक्ति मिलेगी. अब मरीज या परिजन अपने मोबाइल पर आभा (ABHA) एप के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन कर अपना टोकन प्राप्त कर सकते हैं. क्यूआर कोड रजिस्ट्रेशन काउंटर पर चिपकाया गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू ने बताया कि इस समय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ट्रायल चल रहा है. रोजाना 100 मरीज इस माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर डॉक्टर से अपना इलाज करा रहे हैं. आभा एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की विधिवत शुरुआत मई के पहले सप्ताह से शुरू होगी. डॉ राजू ने बताया कि स्कैन के बाद मरीज के मोबाइल पर टोकन प्राप्त होगा. काउंटर पर पांच रुपये का भुगतान करेंगे. यह टोकन संबंधित डॉक्टर के लैपटॉप पर ऑटोमेटिक चला जायेगा. डॉक्टर के चेंबर में टोकन नंबर का मिला कर मरीज का इलाज किया जायेगा. इस व्यवस्था से मरीजों को कतार में मुक्ति मिलेगी. इससे इलाज के लिये आये मरीजों के समय की बचत भी होगी.
कैसे होगा आभा एप से रजिस्ट्रेशन : पहला स्टेप में अपने मोबाइल पर आभा एप को डाउनलोड करें. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से आभा एप को लॉगइन करें. इसके बाद अस्पताल के काउंटर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करें. आभा आइडी चुनने के बाद अपना डिटेल देख लें. अपना डिटेल कंफर्म करने के बाद शेयर के बटन पर क्लिक करें. शेयर करते ही आपकी जानकारी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर स्वत: साझा हो जायेगी. आभा आइडी बनाने की सुविधा नि:शुल्क है. स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि इसे सदर अस्पताल के बाद इस सुविधा को जिले के अन्य अस्पतालों में शुरू किया जाये. हर प्रखंड के सरकारी अस्पतालों में इसका ट्रायल जारी है.