पैसे ठगी मामले पर मरीज ने लिखित शिकायत करने से किया मना

पैसे ठगी मामले पर मरीज ने लिखित शिकायत करने से किया मना

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:17 PM

मायागंज अस्पताल भागलपुर के हड्डी विभाग का कर्मचारी मो. बंटी द्वारा मरीज से 500 रुपये लेकर सरकारी दवा लाकर देने का मामला अब ठंडे बस्ते में जाने लगा है. जब महिला मरीज से पूछा गया कि पैसे की ठगी की लिखित शिकायत करेंगे, तब मरीज का जवाब ना में रहा. अब मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. वहीं पैसे व दवा की हेराफेरी मामले में कर्मचारी दोषी नहीं हो पायेगा. अस्पताल अपने स्तर से जांच पड़ताल से पीछे हट रहा है. ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को कर्मचारी ने बाहर से दवा लाने की मरीज के परिजन से 500 रुपये लिये थे. पैसे लेने के बाद सरकारी काउंटर से दवा लाकर मरीज को सौंप दिया. शिकायत मिलने के बाद हेल्थ मैनेजर सौरभ सिंह ने इसकी लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा से की थी. वहीं हड्डी विभाग के एचओडी डॉ मसीह आजम ने भी अधीक्षक को पत्र लिखकर पैसे लेने वाले कर्मी को हटाने की मांग की थी. इसके बाद अधीक्षक ने एचओडी को कर्मी से शोकॉज पूछने को कहा. इसी बीच महिला मरीज अपने बात से पलट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version