बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप, शहरी इलाके में छह मरीज मिले

बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप, शहरी इलाके में छह मरीज मिले

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:42 PM

शहर में पसरी गंदगी और जगह-जगह जलजमाव के कारण इनमें मच्छर तेजी से पनप रहा है. साथ ही लोग डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को शहर व इससे सटे आसपास के इलाकों में डेंगू के छह मरीज मिले. इन मरीजों की जांच मायागंज अस्पताल में किया गया. डेंगू कंफर्म होने के बाद मरीजों को अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि नये डेंगू मरीजों में दो महिलाएं और चार पुरुष हैं. इनमें नाथनगर मोहनपुर के 25 वर्षीय पुरुष, नाथनगर की 40 वर्षीय महिला, जीरोमाइल निवासी 18 वर्षीय युवक, नाथनगर निवासी 37 वर्षीय पुरुष, मायागंज निवासी 47 वर्षीय पुरुष और मुक्तेश्वर कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय पुरुष हैं. मरीजों को फैब्रिकेटेड अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. फिलहाल इन मरीजों की हालत स्थिर है. इस समय डेंगू वार्ड में कुल मिलाकर सात मरीजों का इलाज चल रहा है. तीन डेंगू मरीज हुए स्वस्थ : शनिवार को मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में इलाजरत तीन डेंगू मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इधर, डेंगू मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण मच्छरों के पनपने की दर बढ़ी है. लोग सतर्क रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version