मायागंज अस्पताल के ओपीडी में एक्सरे जांच बंद

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में एक्सरे जांच बंद

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:51 PM

भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को एक्स-रे जांच बंद रही. दरअसल एक्सरे सेंटर की छत पर पानी जमा होने से यह मशीन पर टपक रहा था. मशीन की सुरक्षा के लिए इसे बंद रखा गया. इस कारण करीब 100 से अधिक मरीजों की जांच नहीं हो पायी. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार छत पर लगे कूलर सिस्टम को बंद कराया गया है. मंगलवार को मशीन चालू कराया जायेगा. इधर, जांच नहीं होने के कारण मरीजों को जांच कराने के लिए निजी सेंटर जाना पड़ा. कई मरीज दूसरे दिन जांच कराने की बात कह वापस लौट गये. ————————— मरीजों से बेहतर संवाद करने की जानकारी दी भागलपुर . सदर अस्पताल में एक कार्यशाला का आयोजन कर कर्मियों को मरीजों व उनके परिजनों से बेहतर संवाद स्थापित करने की जानकारी दी गयी. कार्यशाला का विषय वक्ता और श्रोता के रूप में बातचीत था. अस्पताल के कर्मियों को बताया गया कि जब तक मरीजों की समस्या को ध्यान से नहीं सुनेंगे, उनकी बीमारी को समझ नहीं पायेंगे. मौके पर हेल्थ मैनेजर आशुतोष कुमार, इन्फेक्शन कंट्रोल ऑफिसर रामविलास रजक, तनवीर आलम, कृष्ण कांत, किरण कुमारी, इमरजेंसी इंचार्ज प्रदीप कुमार, निशांत आजाद, ईसीजी तकनीशियन फिरोज आलम सहित सभी 25 स्टाफ नर्स उपस्थित रहे. पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप की टीम सरिता और सरताज आलम ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version