सुपर स्पेशियलिटी व मॉडल अस्पताल समेत चार सीएचसी परिसर का उद्घाटन आज
सुपर स्पेशियलिटी व मॉडल अस्पताल समेत चार सीएचसी परिसर का उद्घाटन आज
– सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आयेंगे भागलपुर
– पटना मुख्यालय से ऑनलाइन विधि से मॉडल व चार सीएचसी का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री
मंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के भागलपुर आगमन को लेकर डीएम ने जिला प्रशासन की टीम को अलर्ट पर रखा है. जारी पत्र के अनुसार सभास्थल से हैलीपैड तक की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसपी की होगी. मंत्री के स्वागत समारोह की जिम्मेदारी डीडीसी को दी गयी है. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को हैलीपैड के निर्माण का दायित्व है. एसडीओ व डीएसपी हैलीपैड के बैरिकेडिंग व सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. जिला नजारत शाखा को परिसदन समेत जेएलएनएमसीएच व बीएमएसआइसीएल के साथ समन्वय स्थापित कर सभा स्थल की व्यवस्था देखने को कहा गया है. मंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एसडीओ व दोनों डीएसपी देखेंगे. सिविल सर्जन को हैलीपैड, सभास्थल में मेडिकल सुविधा लागू करने को कहा गया.
उद्घाटन समारोह के लिए 13 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उद्घाटन समारोह के दौरान सहयोग के लिए 13 लिपिक, परिचारी व डाटा ऑपरेटरों को लगाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जिला स्थापना शाखा ने जारी की.
—————-
केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रमसमय – विवरण
02:05 बजे – पटना से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान02:50 बजे – भागलपुर के हेलीपैड पर आगमन
02:55 बजे – सड़क से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आगमन04:00 बजे – मायागंज अस्पताल में लंच करेंगे
04: 40 बजे – भागलपुर से प्रस्थान हेलीकॉप्टर से05:50 बजे – गया एयरपोर्ट पर आगमन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है