Loading election data...

सुपर स्पेशियलिटी व मॉडल अस्पताल समेत चार सीएचसी परिसर का उद्घाटन आज

सुपर स्पेशियलिटी व मॉडल अस्पताल समेत चार सीएचसी परिसर का उद्घाटन आज

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:27 PM

– सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आयेंगे भागलपुर

– पटना मुख्यालय से ऑनलाइन विधि से मॉडल व चार सीएचसी का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री

– छह सितंबर को जिले में एक साथ छह अस्पताल परिसर का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पटना से दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर 2.50 बजे बरारी रोड में राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में तैयार हेलीपैड पर उतरेगा. हैलीपैड से मंत्री का काफिला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर पहुंचेगा. वहीं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में भागीदारी करेंगे. इससे पहले केंद्रीय मंत्री पटना से ऑनलाइन विधि से भागलपुर के माॅडल अस्पताल व चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी भवन का उद्घाटन करेंगे. पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. छह सितंबर को जिन अस्पतालों का उद्घाटन होना है, उनमें भागलपुर शहर में जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व सदर अस्पताल परिसर में बन कर तैयार हुआ मॉडल अस्पताल है. वहीं नारायणपुर व खरीक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नवनिर्मित भवन और बिहपुर व शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 20-20 बेड का प्री फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल है. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि छह सितंबर को 12.50 बजे पटना मुख्यालय से भागलपुर के पांच अस्पतालों का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री करेंगे. इनमें मॉडल अस्पताल भागलपुर व चार प्रखंडों में बने नये अस्पताल परिसर हैं.

समीक्षा भवन में होगा ऑनलाइन प्रसारण : मॉडल अस्पताल व चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पटना मुख्यालय से उद्घाटन का प्रसारण भागलपुर के समीक्षा भवन में होगा. इस कार्यक्रम में समीक्षा भवन में भागलपुर के डीएम, सीएस समेत सांसद व विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. मॉडल अस्पताल के शिलापट्ट का अनावरण सांसद से कराया जायेगा. वहीं प्रखंडों में विधायक से शिलापट्ट का अनावरण कराया जायेगा.

मंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के भागलपुर आगमन को लेकर डीएम ने जिला प्रशासन की टीम को अलर्ट पर रखा है. जारी पत्र के अनुसार सभास्थल से हैलीपैड तक की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसपी की होगी. मंत्री के स्वागत समारोह की जिम्मेदारी डीडीसी को दी गयी है. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को हैलीपैड के निर्माण का दायित्व है. एसडीओ व डीएसपी हैलीपैड के बैरिकेडिंग व सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. जिला नजारत शाखा को परिसदन समेत जेएलएनएमसीएच व बीएमएसआइसीएल के साथ समन्वय स्थापित कर सभा स्थल की व्यवस्था देखने को कहा गया है. मंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एसडीओ व दोनों डीएसपी देखेंगे. सिविल सर्जन को हैलीपैड, सभास्थल में मेडिकल सुविधा लागू करने को कहा गया.

उद्घाटन समारोह के लिए 13 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उद्घाटन समारोह के दौरान सहयोग के लिए 13 लिपिक, परिचारी व डाटा ऑपरेटरों को लगाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जिला स्थापना शाखा ने जारी की.

—————-

केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम

समय – विवरण

02:05 बजे – पटना से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान

02:50 बजे – भागलपुर के हेलीपैड पर आगमन

02:55 बजे – सड़क से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आगमन

04:00 बजे – मायागंज अस्पताल में लंच करेंगे

04: 40 बजे – भागलपुर से प्रस्थान हेलीकॉप्टर से

05:50 बजे – गया एयरपोर्ट पर आगमन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version