भागलपुर . सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार को बारिश के कारण कम मरीज आये. ओपीडी की दोनों पालियों में सिर्फ 24 मरीजों का इलाज हुआ. इनमें तीन मरीज कार्डियोलॉजी विभाग में, एक मरीज का नेफ्रोलाॅजी विभाग में और 20 मरीजों का इलाज न्यूरोलॉजी विभाग में हुआ. इधर, मायागंज अस्पताल के ओपीडी में भी महज 1028 मरीजों का ही इलाज हुआ. सामान्य दिनों में मरीज की संख्या करीब दो हजार रहती है. जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण करने बुधवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा पहुंचे. अधीक्षक ने अस्पताल के सभी सात फ्लोर पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया. वह मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, विभिन्न लैब व ओपीडी परिसर पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ महेश के साथ ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को चेक किया. साथ ही मेनिफोल्ड से लेकर प्लांट को चालू कर ऑक्सीजन के प्रेशर की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है