12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपी व शुगर जांच के लिए पहली मंजिल पर जाने में वृद्ध व गंभीर मरीज परेशान

बीपी व शुगर जांच के लिए पहली मंजिल पर जाने में वृद्ध व गंभीर मरीज परेशान

– मायागंज अस्पताल के ओपीडी भवन के ग्राउंड फ्लोर पर दो कमरे हैं खाली वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले वृद्ध व गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को ब्लड प्रेशर और शुगर जांच कराने में काफी परेशानी हो रही है. दरअसल ओपीडी की पहली मंजिल के सबसे पश्चिमी छोर स्थित कमरे में बीपी व शुगर की जांच होती है. जांच के लिए आने वाले अधिकांश मरीज मेडिसिन, गायनी, सर्जरी समेत अन्य विभाग के होते हैं. इन विभागों का संचालन ओपीडी भवन के ग्राउंड फ्लोर पर किया जाता है. इन विभागों में इलाज के लिए आने वाले अधिकांश मरीजों की जांच के बाद बीपी व शुगर जांच की सलाह दी जाती है. अत्यंत बीमार मरीज व वृद्धजनों को सीढ़ी चढ़ने में काफी परेशानी हो रही है. ओपीडी भवन के 19 व 20 नंबर कक्ष में पहले पैथोलॉजी जांच के लिए मरीजों का सैंपल इकट्ठा किया जाता था. लेकिन जब से अत्याधुनिक सैंपल कलेक्शन सेंटर की शुरुआत हुई है. दोनों कमरे इस समय खाली है. इन्हीं दो कमरों का उपयोग ग्राउंड फ्लोर पर बीपी व शुगर जांच के लिए किया जा सकता है. वहीं पहली मंजिल पर बीपी व शुगर की जांच कर रही नर्स मधु कुमारी ने बताया कि औसतन 350 मरीजों की बीपी व शुगर की जांच रोजाना हो रही है. जांच के लिए दो कर्मी यहां पर कार्यरत हैं. इसके लिए स्टाफ बढ़ाने की जरूरत है. ओपीडी के स्वास्थ्य प्रबंधक मधुकर ने बताया कि अस्पताल अधीक्षक से इस बाबत मांग की जायेगी. —– नवगछिया इलाके में टीकाकरण की पड़ताल भागलपुर . स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न गांव पंचायतों में जाकर टीकाकरण व परिवार नियोजन कार्यक्रम का निरीक्षण किया. टीम ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में जमुनियां, सब्जी मुहल्ला व उजानी डीह टोला समेत अन्य इलाके में जायजा लिया. टीम ने देखा कि जमुनियां में टीकाकरण के लिए कई बच्चे को लेकर उनके अभिभावक आये थे. यहां पर दो नर्स दिखीं. वहीं सब्जी मुहल्ला में परिवार नियोजन संबंधित संसाधन नहीं थे. वहीं उजानी में दो की बजाय एक नर्स टीकाकरण कर रही थी. निरीक्षण के बाद डॉ मनोज कुमार ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी काे काॅल किया. वहीं सेंटरों पर बच्चों के लिए वेट मशीन, प्रेगनेंसी टेस्ट किट, सुगर टेस्ट किट देने को कहा. वहीं मेडिकल वेस्ट के निपटारे के लिए रेड व ब्लू बैग देने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें