9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ में जलजनित बीमारी की रोकथाम की तैयारी शुरू

स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ में जलजनित बीमारी की रोकथाम की तैयारी शुरू

वरीय संवाददाता, भागलपुर स्वास्थ्य विभाग ने माॅनसून के दौरान आने वाली बाढ़ व जलजमाव से उत्पन्न होने वाली बीमारियों की रोकथाम की तैयारियां शुरू कर दी है. विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भागलपुर समेत बिहार के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को निर्देश पत्र जारी किया. इसके तहत आवश्यक कदम उठाकर जलजनित बीमारियों के फैलाव को रोकने की बात कही गयी है. इसके लिए इलाके जलजमाव वाले इलाकों को चिह्नित करने को कहा गया. बाढ़ तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मॉक ड्रिल के आयोजन करना है. वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में साफ पेयजल की आपूर्ति करनी है. पानी को साफ करने के लिए क्लोरिन टिकिया व ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल करना है. डेंगू, मलेरिया व कालाजार की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया पदाधिकारी को डीडीटी का छिड़काव व फॉगिंग करना है. वहीं चिकित्सक दल का गठन किया जायेगा. इनमें डॉक्टर व अन्य कर्मी शामिल रहेंगे. बाढ़ के बाद भी इलाके में जलजनित रोग से लोग पीड़ित रहते हैं. रोगियों के इलाज की व्यवस्था रहेगी. डायरिया समेत अन्य बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयों की व्यवस्था रहेगी. नवजात शिशु की पहचान कर टीकाकरण की व्यवस्था होगी. वहीं महिलाओं की डिलीवरी को लेकर तैयारी पूरी करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें