14 निजी क्लीनिक, पैथोलॉजी व एक्सरे सेंटर के पास नहीं मिले लाइसेंस

14 निजी क्लीनिक, पैथोलॉजी व एक्सरे सेंटर के पास नहीं मिले लाइसेंस

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:37 PM

भागलपुर . स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबौर के 14 निजी क्लीनिकों, पैथोलॉजी व एक्सरे सेंटरों की जांच की. इनमें से 10 सेंटरों के पास लाइसेंस नहीं मिले. शेष चार सेंटरों के पास लाइसेंस के कागजात दिखे. वहीं लाइसेंस के रिन्यूवल के आवेदन देने की बात कही. जिन सेंटरों के पास लाइसेंस नहीं मिले हैं, इनमें आशा डायग्नोस्टिक सेंटर खानकित्ता के नीरज कुमार, शिवांगी क्लीनिक खानकित्ता के सुधांशु कुमार, वैद्य डिजिटल एक्सरे सेंटर खानकित्ता के रवि कुमार, खानकित्ता के कन्हैया क्लीनिक, मां डेंटल क्लीनिक के डॉ सदानंद, नेहा पैथोलाॅजी के छोटेलाल ठाकुर, मुस्कान क्लीनिक खानकित्ता के प्रकाश यादव, अमूल्य सेवा सदन के अनुपम कुमार वर्मा, विनोद डिजिटल एक्सरे के नीरज कुमार, आशीर्वाद नर्सिंग हाेम प्रखंड चाैक के मनीष कुमार शैलेश हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन सेंटरों पर कार्रवाई की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version