ऑनलाइन स्वास्थ्य परामर्श में पिछले तीन अस्पतालों से शोकॉज

ऑनलाइन स्वास्थ्य परामर्श में पिछले तीन अस्पतालों से शोकॉज

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:19 PM

पूरे जिले में टेली कन्सलटेंसी सेवा के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को ऑनलाइन स्वास्थ्य परामर्श की सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले की औसत उपलब्धि 103 प्रतिशत रही. जिले के तीन प्रखंडों में उपलब्धि कम रही. इनमें जगदीशपुर में 60.34, सुल्तानगंज 64.96 व कहलगांव में 81.56 प्रतिशत रही. डीएम की समीक्षा के बाद सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने तीनों अस्पतालों के उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों से शोकॉज किया गया. दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया. वहीं जारी वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version