आरसीएच एंट्री कम हुई, दो अस्पतालों से शोकॉज
आरसीएच एंट्री कम हुई, दो अस्पतालों से शोकॉज
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि जिले के दो प्रखंडों में शिशुओं की आरसीएच एंट्री कम हुई है. जबकि जिले के अन्य प्रखंडों में शत प्रतिशत उपलब्धि रही. एंट्री कम करने वाले प्रखंडों में गोपालपुर 55 व खरीक 56 प्रतिशत हैं. डीएम की समीक्षा के बाद सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने दोनों अस्पतालों के उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों से शोकॉज किया गया. दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया. वहीं जारी वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं संबंधित एएनएम को चिह्नित कर वेतन व मानदेय स्थगित रखने को कहा गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है