15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर के लौटते ही फिर से सीटी स्कैन मशीन हुआ खराब

इंजीनियर के लौटते ही फिर से सीटी स्कैन मशीन हुआ खराब

– सोमवार को 20 से अधिक मरीज बिना जांच कराये लौटे वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल में जून के पहले सप्ताह से बंद हुआ सीटी स्कैन जांच सोमवार को भी शुरू नहीं हो पाया. जांच शुरू नहीं होने से सर्जरी, ट्रॉमा, हड्डी समेत अन्य विभाग के मरीज परेशान हुए. बीते 20 दिन से अस्पताल के इमरजेंसी, इंडोर व ओपीडी के मरीज जांच के लिए सदर अस्पताल या निजी जांच केंद्र जा रहे हैं. इस कारण गंभीर मरीजों का इलाज में विलंब हो रहा है. अस्पताल प्रबंधन मशीन को चालू करने में फेल हो रहा है. इस खराब पड़े मशीन से पहले रोजाना औसतन 25 मरीजों की जांच होती थी. सोमवार को भी 20 से अधिक मरीज जांच कराने पहुंचे थे, लेकिन इन्हें वापस लौटा दिया गया. मामले पर रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर को मशीन को ठीक कर इंजीनियर ने हैंडओवर कर दिया था. इससे चार स्कैन भी किये गये. लेकिन शनिवार रात को यह फिर से बंद हो गया. मशीन के खराब होने की सूचना फिर से सरकार द्वारा नियुक्त मेंटेनेंस एजेंसी को दे दी गयी है. शनिवार से सोमवार तक एजेंसी को कई बार फोन किया गया. इंजीनियर हर बार जवाब देते हैं कि जल्द आ रहे हैं. लेकिन सोमवार शाम तक इंजीनियर मशीन ठीक करने नहीं आया था. —– ओपीडी में दूसरा अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर शुरू होगा वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए दूसरे दिन का इंतजार नहीं करना होगा. ओपीडी में दूसरा अल्ट्रासाउंड मशीन लगेगा. इसमें से एक मशीन से महिलाएं व दूसरे मशीन से पुरुष मरीजों की जांच होगी. इस समय ओपीडी में लगे मशीन की क्षमता कम है. दिनभर में करीब 100 मरीजों की जांच होती है. जबकि इलाज के लिए 200 से अधिक मरीज आते हैं. शेष लोगों को दूसरे दिन जांच के लिए बुलाया जाता है. अब ओपीडी में दूसरा मशीन लगने के बाद मरीजों को राहत मिलेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि दूसरा मशीन लगाने की तैयारी चल रही है. यहां पर ओपीडी के मरीजों की जांच होगी. जबकि इमरजेंसी व इंडोर के मरीजों की जांच रेडियोलाजी विभाग में ही होगी. यहां पर सिर्फ दो डॉक्टर हैं. इनपर मेडिको लीगल केस के निपटारे का दबाव रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें