कल से फैब्रिकेटेड अस्पताल में भर्ती होंगे मरीज, तैयारी अधूरी
कल से फैब्रिकेटेड अस्पताल में भर्ती होंगे मरीज, तैयारी अधूरी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए आने वाले मेडिसीन के मरीजों को बुधवार से फैब्रिकेटेड फिल्ड अस्पताल में भर्ती किया जायेगा. इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक इलाज के बाद अगर मरीज को भर्ती करने की जरूरत पड़ी तो मरीजों को ट्रॉलीमैन की सहायता से फैब्रिकेटेड फिल्ड अस्पताल भेजा जायेगा. यहां पर भर्ती होने के बाद तैनात चिकित्सक व नर्स मरीज का इलाज करेंगे. इसको लेकर सोमवार को अबतक फैब्रिकेटेड अस्पताल के लिए नर्सिंग स्टाफ, वार्ड अटेंडेंट व ट्रॉलीमैन की तैनाती नहीं की गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि ड्यूटी के लिए स्टाफ की सूची तैयार कर ली गयी है. मंगलवार को ड्यूटी लगायी जायेगी. फिल्ड अस्पताल पूरी तरह सुसज्जित है. यहां पर 100 में से 80 बेड पर मेडिसीन के मरीज भर्ती होंगे. 26 जून से हर हाल में यहां पर मेडिसीन विभाग के मरीजों की भर्ती होगी. इससे इमरजेंसी विभाग के मेडिसीन विभाग खाली रहेगा. यहां पर सर्जरी के मरीजों को शिफ्ट किया जायेगा. महिलाओं को भी यहां बेड रिजर्व रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है