26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी का एक रजिस्ट्रेशन काउंटर रहा बंद, महिला मरीजों के इलाज में विलंब

ओपीडी का एक रजिस्ट्रेशन काउंटर रहा बंद, महिला मरीजों के इलाज में विलंब

फोटो मायागंज अस्पताल का ओपीडी में भीड़ नामक

– मायागंज अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को 2312 मरीजों ने इलाज कराया

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. ओपीडी की दो पालियों में 2312 मरीजों ने इलाज कराया. भारी भीड़ के कारण मरीजों को इलाज कराने में कई समस्याएं हुई. दरअसल महिला मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए तीन में से एक काउंटर बंद रहा. दो काउंटर पर महिलाओं की लंबी कतार लगी रही. बताया गया कि एक रजिस्ट्रेशन कर्मी को सैंपल कलेक्शन सेंटर में भेज दिया गया है. इधर, पहली पाली में रजिस्ट्रेशन डेढ़ बजे तक होता है. इस अवधि तक पर्ची कटता रहा.समय पूरा होने के कारण पहली पाली में कई मरीज इलाज नहीं करा पाये. मरीज दूसरी पाली में शाम चार बजे से इलाज कराने के लिए ओपीडी भवन में ही रुके रहे. रजौन के मरीज सुमन देवी के बेटे अभिषेक ने बताया कि ओपीडी में पर्ची कटाने में पहली पाली का समय पूरा हो गया है. अब डॉक्टर से दिखाने के लिए शाम तक रुकना होगा. बता दें कि रजिस्ट्रेशन काउंटर के अलावा डॉक्टर चेंबर, पैथोलॉजी सेंटर, दवा काउंटर, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सेंटर के सामने मरीजों को काफी भीड़ थी.

नया रजिस्ट्रेशन काउंटर अबतक नहीं बना : बीते एक वर्ष से ओपीडी परिसर से बाहर नया रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाने की बात कही जा रही है. डीएम ने अपने निरीक्षण में दो बार काउंटर बनाने का निर्देश दिया है. लेकिन इसका काम अबतक शुरू नहीं हुआ है. अगर काउंटर बन जाये तो ओपीडी परिसर में मरीजों की भीड़ कम होगी. वहीं मरीजों व परिजनों को बैठने की जगह मिल पायेगी. मामले पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि नया काउंटर बनाने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही इसपर कोई निर्णय लिया जायेगा.

सदर अस्पताल में धूप में खड़े रहे मरीज …. फोटो मनोज 25

मायागंज अस्पताल के अलावा इलाज के लिए सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. अस्पताल के डॉक्टर चेंबर, दवा काउंटर, रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत अन्य जगहों पर मरीजों की लंबी कतार लगी रही. मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी पैथोलाॅजी जांच कराने में हुई. कतार इतनी लंबी थी कि कई महिलाओं को घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें