जैव विविधता को संरक्षित करेंगी जिले की प्रबंध समितियां
जैव विविधता को संरक्षित करेंगी जिले की प्रबंध समितियां
वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार मंगलवार को भागलपुर समेत राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित जैव विविधता प्रबंधन समिति के सम्मेलन से जुड़े. मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायतों, प्रखंडों व जिला स्तरीय जैव विविधता प्रबंधन समितियों के सम्मेलन को संबोधित किया. समितियों को अपने क्षेत्र की जैव विविधता संरक्षण, वन एवं वृक्ष संरक्षण, पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गयी. मंत्री ने सिमितियों से कहा कि अपने क्षेत्र में उगने वाले पेड़ पौधे समेत जैव विविधता से जुड़ी सूची तैयार करें. इसके विकास के लिए काम किया जायेगा. भागलपुर में सम्मेलन का आयोजन समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में किया गया. सम्मेलन में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने जिले के सभी जैव विविधता समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत किया. इधर, जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में बीडीओ समेत जैव विविधता प्रबंधन समितियों के सदस्य ऑनलाइन जुड़े. जिले के एक हजार से अधिक जैव विविधता समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों ने भाग लिया. वहीं भागलपुर जैव विविधता समिति के 238 सदस्यों ने भाग लिया. समिति के अध्यक्ष सोनी कुमारी ने रूल रेगुलेशन की जानकारी के लिए प्रशिक्षण की बात रखी. मंत्री से इस तरह की बैठक के आयोजन को लगातार करने का आग्रह किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है