बच्चों में मस्तिष्क ज्वर के लक्षण मिले तो टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करें

बच्चों में मस्तिष्क ज्वर के लक्षण मिले तो टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करें

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:47 PM

– भीषण गर्मी व उमस के बीच बच्चों में मस्तिष्क ज्वर की आशंका बढ़ने लगी वरीय संवाददाता, भागलपुर भीषण गर्मी व उमस को लेकर राज्य में एक बार फिर से बच्चों के बीच मस्तिष्क ज्वर की आशंका बढ़ने लगी है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने मस्तिष्क ज्वर या दिमागी बुखार या एइएस की रोकथाम को लेकर अधिसूचना जारी की है. इसको लेकर आमलोगों से कहा गया है कि बच्चों में मस्तिष्क ज्वर के लक्षण पाये जाने पर टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करें. वहीं टोल फ्री नंबर 102 पर संपर्क कर घर पर एंबुलेंस बुलायें, और बच्चों को अस्पताल में भर्ती करायें. बीमारी की रोकथाम के लिए बच्चों को रात में सोने से पहले भरपेट खाना खिलायें. रात में बीच-बीच में निरीक्षण करें कि बच्चा बेहोश या चमकी से प्रभावित तो नहीं है. भागलपुर समेत राज्य के मुख्य अस्पतालों में इलाज के लिए पर्याप्त बेड, दवा व जरूरी संसाधन तैयार रखने को कहा गया है. मायागंज में 28 बेड व सदर में 32 बेड की तैयारी : मायागंज अस्पताल के शिशुरोग विभाग के एचओडी डॉ केके सिन्हा ने बताया कि बच्चों का आइसीयू यानी पीकू वार्ड में इस समय आठ बेड संचालित है. वहीं 20 बेड रिजर्व पर रखा गया है. आपात स्थिति में इसका प्रयोग होगा. इधर, सदर अस्पताल परिसर में 32 बेड का फैब्रिकेटेड पीकू वार्ड बनकर तैयार हो गया है. सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि पीकू वार्ड लगभग तैयार है. इसके हैंडओवर की तैयारी चल रही है. आपात स्थिति में बच्चों का यही इलाज होगा. साथ ही इमरजेंसी विभाग में आइसीयू के पर्याप्त बेड हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version