– शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर व एपीएचसी मोहद्दीनगर में प्रीपेड मीटर को हटाकर पोस्टपेड मीटर भी नहीं लगाया
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मिरजानहाट स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) मोहद्दीनगर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) मोहद्दीनगर की बिजली आपूर्ति मंगलवार शाम को चालू कर दी गयी है. बिल जमा नहीं होने के कारण दोनों अस्पतालों का लाइट साेमवार को कट गया था. दरअसल दोनों अस्पतालों के लिए बिजली कंपनी एक ही प्रीपेड मीटर लगाया है. प्रीपेड मीटर का बैलेंस करीब 900 रुपये तक माइनस में पहुंच गया है. बुधवार को बिल का भुगतान नहीं किया गया. वहीं अस्पताल के लिए पोस्टपेड मीटर नहीं लगाया गया. इससे बिजली कटौती की समस्या बनी रहेगी. बता दें कि बिजली कटने से मंगलवार को दिनभर अस्पताल में अंधेरा छाया रहा. पंखे, बल्ब, दवा व वैक्सीन रखने के लिए फ्रिज समेत अन्य उपकरण ठप रहे थे. पीएचसी की प्रभारी डॉ भारती कुमारी ने बताया कि मंगलवार देरशाम से बिजली फिर से चालू हो गयी. बुधवार को इलाज में किसी तरह की बाधा नहीं आयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अस्पताल समेत सरकारी भवनों में पोस्ट पेड मीटर लगाने का नियम है. अस्पतालों के लिए एकमुश्त बिल का भुगतान स्वास्थ्य विभाग पटना मुख्यालय से किया जाता है. जब मामले की जानकारी डीएम को दी गयी तब समस्या का अस्थायी निदान किया गया है. दोनों अस्पताल के कर्मियों को आशंका है कि जबतक पोस्ट पेड मीटर नहीं लगेगा, कभी भी बिजली गुल हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है