ओपीडी में हार्ट व किडनी के इलाज के लिए नया विंग

ओपीडी में हार्ट व किडनी के इलाज के लिए नया विंग

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:31 PM

भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ओपीडी में अब हार्ट व किडनी के मरीजों के इलाज के लिए अगल विंग बनाया जा रहा है. मरीजों का इलाज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नियुक्त हुए चिकित्सक करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने गुरुवार को निर्देश जारी किया. अधीक्षक के अनुसार ओपीडी के नये विंग में हार्ट व किडनी मरीजों का इलाज एक जुलाई से शुरू होगा. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया. ————– डॉ धनंजय को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का प्रभार भागलपुर . जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने यह प्रभार सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ धनंजय कुमार को सौंपने का निर्देश दिया. डॉ मनोज अपना प्रभार 29 जून को ही सौपेंगे. 30 जून को रविवार है. इधर, डॉ मनोज ने रिटायरमेंट से दो दिन पहले गुरुवार को पीरपैंती रेफरल अस्पताल में जीरो डोज के लिए नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया. नर्सों को बताया गया कि जन्म लेने के बाद ही विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा के लिए नवजात को जीरो डोज वैक्सीन दिया जाता है. इस डोज के लिए नर्सों को सजग रहना हेागा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version