मायागंज अस्पताल में जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से आक्रोश

मायागंज अस्पताल. जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:21 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को पैथोलॉजी जांच के लिए सैंपल देने वाले 150 से अधिक मरीजों की रिपोर्ट मंगलवार को जारी नहीं की गयी. रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण कई मरीजों के परिजन परेशान रहे. काउंटर पर मरीजों व उनके परिजनों ने रिपोर्ट की मांग करते हुए शोर-शराबा भी किया. फिर भी जांच रिपोर्ट नहीं मिल पायी. मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए बुधवार को बुलाया गया. मरीजों ने कहा कि जबतक रिपोर्ट नहीं मिलेगी, तबतक डॉक्टर पर्ची पर दवा नहीं लिखेंगे. दो दिन बीत गये अबतक इलाज शुरू नहीं हुआ है. इधर, अस्पताल में बायोकेमेस्ट्री जांच करने वाली एजेंसी पीओसीटी ने तकनीकी कारणों से रिपोर्ट जारी नहीं होने की बात कही. वहीं अस्पताल प्रबंधन के अनुसार रिपोर्ट जारी नहीं होने के कारणों का पता लगाकर जरूरी निर्देश दिया जायेगा. ————————————— रीवा बनीं नर्सिंग अधीक्षक, रीता व नीलम बनीं नर्सिंग उपाधीक्षक भागलपुर . मायागंज अस्पताल की सीनियर नर्स रीवा कुमारी को नर्सिंग अधीक्षक व रीता कुमारी व नीलम कुमारी को नर्सिंग उपाधीक्षक बनाया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार के निर्देश पर अब मैट्रन व डिप्टी मैट्रन इनके अंदर काम करेंगी. वहीं मैट्रन कार्यालय से जूनियर नर्सों को हटा कर विभिन्न वार्डों में ड्यूटी लगायी गयी. निर्णय लिया गया कि वार्डों में वर्षों से इंचार्ज का पद संभाल रहीं जूनियर नर्सों की जगह सीनियर नर्सों को जिम्मेदारी दी जायेगी. इसकी सूची तैयार हो रही है. वहीं ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी समेत अन्य विभागों का प्रभार तकनीकी स्टाफ को दिया जायेगा. इसको लेकर पैथोलॉजी विभाग के कर्मी शीलभद्र को तकनीकी इंचार्ज बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version