ड्यूटी से गायब तीन नर्सों का वेतन कटा

ड्यूटी से गायब तीन नर्सों का वेतन कटा

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:40 PM

भागलपुर . जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी से गायब रहने वाली तीन नर्सों का एक दिन का वेतन काट लिया गया. यह निर्देश प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डाॅ. राजकमल चौधरी ने जारी किया. प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि तीनों नर्सों की ड्यूटी मेडिसिन इमरजेंसी में लगायी गयी थी. निरीक्षण में पाया गया कि ड्यूटी पर तीनों मौजूद नहीं थी. यह कार्य के प्रति लापरवाही है. —————— टेली मेडिसिन सेवा शुरू करने का निर्देश फोटो सिटी में टीकाकरण सेंटर भागलपुर . गाेराडीह के स्वरुपचक टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने शुक्रवार काे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ. मनाेज कुमार चाैधरी अपनी टीम के साथ पहुंचे. निरीक्षण में एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी सेवा ड्यूटी पर मौजूद थीं. वह बच्चों का टीकाकरण कर रही थी. टीम को बताया गया कि पीएचसी गाेराडीह से टीकाकरण केंद्र को टेली मेडिसिन सेवा नहीं मिल रही है. इस ऑनलाइन सेवा के लिए एएनएम को जरूरी संसाधन भी नहीं मिले. वहीं यह जानकारी भी नहीं है कि तिथिवार कौन से डाॅक्टर टेली मेडिसिन से जुड़ेंगे. टीम ने तत्काल पीएचसी प्रभारी को फोन कर सुधार के निर्देश दिये. टीम में संदीप कुमार, आशुतोष कुमार थे. ———————– फैब्रिकेटेड अस्पताल में सात सुरक्षा गार्ड तैनात भागलपुर . मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल में इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड को संचालित किया जा रहा है. यहां पर भर्ती मरीजों व परिजनों की सुरक्षा के लिए सात गार्ड की तैनाती की गयी. प्रभारी अधीक्षक डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि तीन गार्ड नाइट शिफ्ट में रहेंगे. दो गार्ड को मॉर्निंग शिफ्ट व दो गार्ड को इवनिंग शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गयी. वहीं इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में इसीजी जांच के लिए डायलिसिस यूनिट में तैनात स्टाफ नर्स मंजू की ड्यूटी लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version