पॉपुलेशन बेस्ड स्क्रीनिंग में भागलपुर जिला पहले स्थान पर

पॉपुलेशन बेस्ड स्क्रीनिंग में भागलपुर जिला पहले स्थान पर

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:57 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर पूरे बिहार में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत पॉपुलेशन बेस्ड स्क्रीनिंग में अप्रैल में भागलपुर जिला पहले स्थान पर रहा. इस उपलब्धि पर सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने जिले की आशा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ए ग्रेड नर्स, सीएचओ, प्रबंधकीय पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व उपाधीक्षक समेत पूरे जिला स्वास्थ्य समिति की टीम को बधाई दी. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने बताया कि जिले के एक लाख 48 हजार लोगों की उच्च रक्तचाप की जांच कर 87.06 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की. वहीं एक लाख 47 हजार 852 लोगों का सुगर जांच कर 86.43 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की. भागलपुर पहली बार सुगर व बीपी स्क्रीनिंग में पहले स्थान पर आया. पूरी टीम ने काफी नीचे पायदान पर स्थित भागलपुर को अथक प्रयास से पहले स्थान पर ले आयी. यह टीमवर्क आगे भी जारी रहेगा. जिले के प्रखंडों में पीरपैंती पहले स्थान पर वहीं जगदीशपुर सबसे निचले स्थान पर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version