ड्यूटी से डॉक्टर अनुपस्थित, 50 महिलाएं व बच्चे टीकाकरण से वंचित

ड्यूटी से डॉक्टर अनुपस्थित, 50 महिलाएं व बच्चे टीकाकरण से वंचित

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:59 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ओपीडी में शनिवार को प्रिवेंटिव ऑफ सोशल मेडिसिन (पीएसएम) वार्ड में टीकाकरण केंद्र बंद रहा. टीका लेने आये करीब 50 से अधिक बच्चों व गर्भवती महिलाओं को वापस लौटना पड़ा. बच्चों काे नियमित टीका व गर्भवती महिलाओं को टिटनस का टीका नहीं लग पाया. शनिवार को दोपहर दो बजे तक डॉक्टर गायब रहीं. वहीं डॉक्टर की अनुपस्थिति में नर्सों ने टीकाकरण बंद रखा. दोपहर 12 बजे पहुंचे लोगों को वापस लौटना पड़ा. अस्पताल के एक ट्राॅलीमैन अपने बेटे मौलिक राज को टीका लगवाने आये थे. केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्स सुनीता ने कहा कि मंगलवार को टीका दिया जायेगा. परिजनों के मुताबिक, मौलिक राज को टीका दिलाने के लिए उसके मां-बाप गुरुवार को भी अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्हें वापस करते हुए कहा गया था कि शनिवार को टीका लगेगा. इस बाबत प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ राजकमल चौधरी ने कहा कि बिना टीका लगाये वापस लौटना अपराध है. स्टाफ नर्स व विभाग में तैनात डॉक्टर से शोकॉज किया जायेगा. शुक्रवार को भी इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में तैनात तीन नर्स ड्यूटी से अनुपस्थित मिली थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version