भागलपुर . राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके के बाल हृदय योजना के तहत भागलपुर जिले के पांच बच्चों के हार्ट की सर्जरी सफल रही. सभी बच्चों का ओपन हार्ट सर्जरी अहमदाबाद के सत्य साईं हृदय अस्पताल में हुई. आरबीएसके के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ अनमोल आनंद ने बताया कि दो बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित जिन बच्चों का इलाज किया गया है, इनमें कहलगांव की सोनाक्षी कुमारी, सुलतानगंज के अभिनव कुमार, जगदीशपुर की मनीषा कुमारी, गोराडीह के अनमोल पासवान व कहलगांव के चेतन कुमार हैं. सभी बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया गया. ——- नाबालिग छात्रा को चाइल्ड लाइन को सौंपा भागलपुर . गोड्डा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल की मदद से एक नाबालिग बच्ची का रेस्क्यू किया गया. भागलपुर आरपीएफ के इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान नाबालिग बच्ची प्लेटफार्म पर भटक रही थी. संदेह होने पर नाबालिग छात्रा को हिरासत में लिया. छात्रा ने अपना नाम सुशांति मरांडी व घर चक्रधरपुर बताया. छात्रा को चाइल्ड लाइन टीम को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है