किशोरों की शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करें चिकित्सक

किशोरों की शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करें चिकित्सक

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:55 PM

– किशोर अनुकूल स्वास्थ्य सेवाओं (एएफएचएस) पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को किशोर-अनुकूल स्वास्थ्य सेवाओं (एएफएचएस) पर पुनः प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य किशोरों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम में सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर एवं मेडिकल ऑफिसर ने भाग लिया. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने किशोर-अनुकूल स्वास्थ्य सेवाओं की मुख्य विशेषताओं की जानकारी दी. एएफएचएस के क्रियाकलापों व स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को किशोरों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया. प्रशिक्षण में किशोरों की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाने को कहा गया. इससे किशोरों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझने और पूरा करने में मदद मिलेगी. मौके पर जिला अर्बन कंस्लटेंट दयानंद मिश्रा, गुणवत्ता यकीन सलाहकार डॉ प्रशांत, पीएसआइ इंडिया के जिला प्रतिनिधि नवीन राय व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version