नाक के ऑपरेशन के लिए 20 हजार रुपये मांगने का आरोप
नाक के ऑपरेशन के लिए 20 हजार रुपये मांगने का आरोप
– मायागंज अस्पताल में एक माह तक भर्ती मरीज का नहीं हो सका ऑपरेशन, कर दिया रेफर वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कहलगांव के मसाढ़ू निवासी 15 वर्षीय पीयूष कुमार के नाक का ऑपरेशन जल्द कराने के लिए एक दलाल ने 20 हजार रुपये की मांग की. मरीज को एक जून को ही भर्ती कराया गया था. परिजनों के मुताबिक, पीयूष के नाक की समस्या थी और उसका इलाज अस्पताल में डॉ. धर्मेंद्र कुमार की यूनिट में चल रहा था. डॉक्टरों ने कहा था कि ऑपरेशन कर देंगे. फिर एक दलाल ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांगने लगा. जब पैसे नहीं दे पाये तो भर्ती से एक माह बाद एक जुलाई को बनारस या पटना इलाज के लिए रेफर कर दिया. मामले की शिकायत वरीय कांग्रेसी नेता सुजीत कुमार झा ने डीएम को वाट्सएप से की. वहीं ई-मेल से इसकी शिकायत बिहार मानवाधिकार आयोग से की. सुजीत ने बताया कि इएनटी विभाग के एचओडी डॉ. धर्मेंद्र कुमार को जब शिकायत की गयी तो उन्होंने बताया कि नाक की प्लास्टिक सर्जरी होगी. मायागंज अस्पताल में नहीं हो सकता है. इधर, एचओडी ने बताया कि अगर ऑपरेशन के नाम पर किसी ने रुपये मांगा तो परिजनों को लिखित शिकायत करनी चाहिए थी. मरीज को स्वस्थ करने का पूरा प्रयास किया गया. लेकिन जब मरीज का इलाज यहां पर संभव नहीं जान पड़ा तो उसे रेफर करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है