क्लीनिकल ट्रेनिंग से पहले जीएनएम छात्राओं ने ली शपथ

क्लीनिकल ट्रेनिंग से पहले जीएनएम छात्राओं ने ली शपथ

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:58 PM

– जेएलएनएमसीएच सभागार में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण सह सांस्कृतिक समारोह

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जेएलएनएमसीएच से संबद्ध जीएनएम नर्सिंग इंस्टीट्यूट की सत्र 2023-26 की 70 छात्राओं को मंगलवार को मरीजों की सेवा की शपथ दिलायी गयी. जीएनएम कोर्स कर रही छात्राएं अब अस्पताल में मरीजों के इलाज की क्लीनिक ट्रेनिंग शुरू करेंगी. मौके पर जीएनएम छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह व अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार थे. अतिथियों ने जीएनएम छात्राओं को कहा कि नर्सों की सेवा से ही मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है. क्लीनिक ट्रेनिंग के दौरान अपने सीनियर के बताये गये निर्देशों का पालन पूरे अनुशासन के साथ करें. कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रभात सिंह निर्मल, जीएनएम नर्सिंग इंस्टीट्यूट की प्राचार्या बिंदु कुमारी, एएनएम नर्सिंग स्कूल भागलपुर के प्राचार्य कुमार पारितोष, एएनएम नर्सिंग स्कूल नवगछिया की प्राचार्या रागिनी कुमारी, महिला एवं बाल सुरक्षा कोषांग की समाज सेविका ज्योति जायसवाल व बिंदु शर्मा समेत ट्यूटर पुष्पा कुमारी, अमृता भारती, नविता शेखर, सोनी कुमारी, रूपम कुमारी व बेबी कुमारी समेत अन्य कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version