दिनभर होती रही बारिश, पांच डिग्री कम हुआ तापमान

दिनभर होती रही बारिश, पांच डिग्री कम हुआ तापमान

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:59 PM

– अगले दो दिनों तक बारिश की गतिविधि जारी रहेगी वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में बारिश की गतिविधि लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही. तड़के सुबह से लेकर दोपहर बाद तक शहर समेत जिले के अन्य इलाके में रुक-रुककर बारिश होती रही. जिले में 34.6 मिलीमीटर बारिश हुई. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. अधिकांश समय धूप नहीं निकली. दोपहर का अधिकतम तापमान पांच डिग्री कम होकर 29 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान तीन डिग्री कम होकर 26 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 92 प्रतिशत रही. 4.9 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि तीन से सात जुलाई के बीच भागलपुर जिले में तापमान में हल्की कमी रहेगी. तीन से छह जुलाई के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा चलेगी और हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. मध्यम अवधि वाले धान की नर्सरी तैयार करें : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार किसान फिलहाल सब्जियों और धान के बिचड़ों में सिंचाई रोक सकते हैं. मध्यम अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं. दो दिन में करीब 56 मिलीमीटर बारिश होने से खेतों में पानी जमा होने लगा है. खेतों को जोतकर कर धान के बिचड़े तैयार करें. अगले तीन दिन तक भागलपुर व बांका में झमाझम बारिश होगी. इससे खेतों में और पानी जमा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version