भागलपुर के नये सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने दिया योगदान
भागलपुर के नये सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने दिया योगदान
. जिले के नये सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने बुधवार को योगदान दिया. डॉ अशोक प्रसाद को पूर्व सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने अपना प्रभार सौंपा. सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में नये सीएस का स्वागत माला पहनाकर किया गया. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ दीनानाथ, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी, सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू, जिला गुणवत्ता यकीन सलाहकार डॉ प्रशांत समेत सिविल सर्जन कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे. —————- 15 जुलाई तक मानव बल की होगी तैनाती भागलपुर . जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को संचालित करने के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने पटना मुख्यालय से फंड की मांग की. वहीं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मानव बल की तैनाती का निर्देश निजी एजेंसी को दिया गया. जवाब में एजेंसी ने पत्र लिख कर कहा है कि 15 जुलाई तक यह काम होगा. मानव बल का इंतजाम करना होगा. अस्पताल प्रबंधन ने समय देने का निर्णय लिया. समय का पालन नहीं करने पर दूसरी एजेंसी से मानव बल लिये जायेंगे. ———— जुर्माना की राशि सीएस कार्यालय में जमा भागलपुर. नाथनगर के कजरैली में संचालित नारायण इमरजेंसी अस्पताल के संचालक ने सीएस कार्यालय में जुर्माने की राशि जमा की. पूर्व सीएस डॉ अंजना कुमारी द्वारा गठित टीम के निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रबंधन ने लाइसेंस नहीं दिखाया था. इस कारण अस्पताल पर जुर्माना लगाया गया. यह अस्पताल अमरपुर रेड स्थित पेट्राले पंप के पास चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है