रक्तदान करने वाले 52 संगठन व 10 रक्तवीर हुए सम्मानित
रक्तदान करने वाले 52 संगठन व 10 रक्तवीर हुए सम्मानित
– जेएलएनएमसीएच के क्षेत्रीय रक्त केंद्र ने किया रक्तदाता सम्मान समारोह 2024 का आयोजन भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के क्षेत्रीय रक्त केंद्र की ओर से गुरुवार को रक्तदाता सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय रक्त केंद्र की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में रक्तदान करने वाले संगठनों व रक्तदाताओं को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. समारोह का उद्घाटन दीप जला कर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, रक्त केंद्र प्रभारी डॉ रेखा झा व पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार भगत ने किया. वहीं रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले 52 संगठनों और वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान करने वाले 10 रक्तवीरों को सम्मानित किया गया. वहीं डीएम ने आमलोगों से रक्तदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक यूनिट खून से दो से तीन मरीजों की जरूरत पूरी होती है. इन संगठनों को मिला सम्मान : आइएमए भागलपुर, वीकेयर, एचडीएफसी बैंक, मारवाड़ी युवा मंच, एनटीपीसी कहलगांव, बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर, रेड क्रॉस, सदर अस्पताल, इनकम टैक्स विभाग भागलपुर, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया, अपना कहलगांव, विंग सारथी बांका, संत निरंकारी मंडल, एहसास, बिहार बंगाली समिति, विहंगम योग संस्थान, युवा चेतना क्लब, लायंस क्लब, उत्कर्ष बैंक, इंडियन बैंक, पलक फाउंडेशन, सिद्धी सिखा, अडानी वाटर प्लांट, बीजेपी पीरपैंती, ओम ट्रस्ट, सावित्री बाई फुले सामाजिक न्याय ट्रस्ट, बीजेपी युवा मोर्चा नवगछिया, अनुमंडल अस्पताल नवगछिया व कहलगांव, फैजान एंड रसूल कमेटी, हेल्पिंग इंडिया फीडिंग इंडिया, इंदिरा आइवीएफ, विहंगम योग समाज, नागरिक विकास समिति कहलगांव, जिला शिक्षण प्रशिक्षण समिति, बिहार पुलिस नवगछिया व भागलपुर, एमबीबीएस स्टूडेंट्स, केटीपीएल, एआइएमआरए, हरिओम, आकृति इंटरप्राइजेज, जागरूक युवा समिति, विप्रो फाउंडेशन, रोटरी क्लब विक्रमशिला पिंक, नेहरू युवा कैंप, तेरापंथ युवा परिषद, आपीएफ भागलपुर, जीवन जागृति, लाइनेस क्लब रॉयल. वी केयर व एचडीएफसी ने किया सर्वाधिक रक्तदान : जिले में एक दिन में सबसे अधिक रक्तदान 265 यूनिट वी केयर ने किया. इस संस्थान ने वर्ष भर में पांच कैंप लगा कर 435 यूनिट रक्तदान किया. वहीं एचडीएफसी ने वर्ष भर में 12 कैंप लगा कर 214 यूनिट रक्तदान किया. इधर, एक साल में तीन से चार बार रक्तदान करने वाले 10 लाेगों में सुजीत कुमार झा, मामून रसीद, नसीमा दिलकश, सौम्य सिन्हा, पीयूष कुमार आर्य, रवि बसाक, मनोज, आयुष, गौरव व गोल्डन हैं. वहीं ब्लड बैंक के स्टाफ को रक्तदान शिविर के आयोजन व रक्तदान के लिए सम्मानित किया गया. इनमें सीनियर लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार, सैयद नूर शम्स आरफीन, अंशु, प्रिंस, हेल्थ मैनेजर वीरमणि व ब्रजेश कुमार, नर्स रेखा कुमारी सिन्हा, पूनम कुमारी, नूतन कुमारी, सोनी मुर्मू, पुष्पलता कुमारी समेत अन्य कर्मी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है