ओपीडी में इलाज कराने आये मरीज से डॉक्टरों ने फिर की मारपीट
ओपीडी में इलाज कराने आये मरीज से डॉक्टरों ने फिर की मारपीट
– मायागंज अस्पताल में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की घटना नहीं थम रही वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल में बीते सप्ताह भाजपा नेत्री के मारपीट की घटना के बाद ऐसा ही एक वाकया बुधवार को भी हो गया. ओपीडी में इलाज कराने आये बड़ी खंजरपुर निवासी छोटू यादव व उनके साथ आयी दो महिला परिजनों के साथ जूनियर डॉक्टरों ने फिर से मारपीट की. घटना को लेकर छोटू यादव के परिजन ने इसकी लिखित शिकायत बरारी थाना से की. मामले पर बरारी थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गया है. दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने का आग्रह किया गया. घटना करीब दोपहर 12 बजे की है. मरीज की पत्नी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची कटाने के लिए कतार में खड़ी थी. तभी एक जूनियर डॉक्टर बिना कतार में लगे ही पर्ची कटाने का प्रयास करने लगा. मरीज छोटू यादव ने इसका विरोध किया. दोनों पक्षों में मामला कहासुनी से हाथापायी तक पहुंच गया. इसके बाद जूनियर डॉक्टर अपने साथियों के साथ काउंटर के पास पहुंचकर छोटू यादव की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट से ओपीडी में अफरातफरी का माहौल हो गया. सुरक्षा गार्डों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों के बीच मामला शांत कराया. इसके बावजूद डॉक्टरों ने मरीज के साथ ओपीडी के बाहर मारपीट की. मौके पर मौजूद तिलकामांझी थाना व अस्पताल ओपी के पुलिस बलों ने दोनों पक्षों को शांत कराया. मरीज की पत्नी ने इसकी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि काउंटर पर एक जूनियर डॉक्टर ने उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया. वहीं अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने बताया कि मरीज मानसिक रोगी है, उसके साथ अच्छे से बात करना चाहिये था. मरीज भी काफी उग्र हो गया. इस कारण बात आगे बढ़ गयी. घटना को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत नहीं आयी है. बुधवार को वह पैथोलॉजी विषय की परीक्षा में व्यस्त रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है