– मायागंज अस्पताल में मशीन का हीलियम गैस हुआ खत्म, एक सप्ताह तक बाधित रह सकती है जांच
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मायागंज अस्पताल में संचालित एमआरआइ जांच गुरुवार को बंद रहा. आधा दर्जन से अधिक गंभीर मरीजों को वापस लौटना पड़ा. इमरजेंसी में जांच के लिए मरीजों को लेकर उनके परिजन निजी जांच केंद्रों पर चले गये. जांच के लिए परिजनों को दोगुना फीस का भुगतान करना पड़ा. मायागंज अस्पताल के एमआरआइ सेंटर पर जांच की राशि बाजार के निजी सेंटरों से आधे से भी कम है. इससे पहले जून माह में सिटी स्कैन मशीन लगभग पूरा माह खराब रही थी. जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन ने बताया कि मशीन में लगने वाला हीलियम गैस का स्टॉक खत्म हो गया है. मशीन का संचालन निजी एजेंसी कर रही है. एजेंसी ने बैकअप में हीलियम गैस को मंगाकर नहीं रखा था. एजेंसी को कहा गया है कि गैस सिलेंडर लगाकर जांच कार्य जल्द शुरू किया जाये. एचओडी ने बताया कि अस्पताल में रोजाना छह से 10 एमआरआइ जांच होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है