Loading election data...

जांच टीम को नशामुक्ति केंद्र मिला बंद, चिपकाया गया नोटिस

जांच टीम को नशामुक्ति केंद्र मिला बंद, चिपकाया गया नोटिस

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:34 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में चल रहे अवैध नशामुक्ति केंद्रों की पड़ताल का सिलसिला जारी है. सिविल सर्जन द्वारा गठित जांच टीम ने गुरुवार को मिरजानहाट के बुढ़िया काली मंदिर राेड स्थित अवैध नशामुक्ति केंद्र की जांच के लिए पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की टीम को सेंटर पर ताला जड़ा हुआ मिला. टीम ने आसपास के लाेगाें व मकान मालिक से सेंटर संचालक के बारे में पूछताछ की. टीम को आसपास के लोग कोई जानकारी नहीं दे पाये. जिस मकान में नशा मुक्ति केंद्र चल रहा है, उसके मकान मालिक से भी जानकारी ली गयी. लेकिन मकान मालिक बता नहीं पाया कि संचालक कहां है. टीम को कहा गया कि सेंटर संचालक का मोबाइल नंबर भी उसके पास नहीं है. टीम ने नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ तत्काल एक नोटिस जारी किया. वहीं मकान मालिक को नोटिस रिसीव करने को कहा. लेकिन मकान मालिक ने इस नोटिस को लेने से इंकार कर दिया. तब जांच टीम ने सेंटर के बाहर नोटिस को चिपकाकर वापस लौट गयी. बता दें कि बीते सोमवार को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक मरीज की मौत हो गयी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर जख्म के कई निशान मिले थे. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी नशामुक्ति केंद्र की जांच करने का निर्णय लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version