14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायागंज अस्पताल: एमआरआइ के साथ ओपीडी में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जांच बंद

मायागंज अस्पताल: एमआरआइ के साथ ओपीडी में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जांच बंद

– अल्ट्रासाउंड जांच करने वाले डॉक्टर हुए बीमार, एक्सरे मशीन का पार्ट्स हुआ खराब

– खराबी की वजह से तीन दिनों नहीं हो पा रही है एमआरआइ जांच

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज अस्पताल में शनिवार को एमआरआइ, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड टेस्ट बंद रहने से मरीजों को भारी परेशानी हुई. एमआरआइ मशीन पिछले तीन दिनों से ठप है. मशीन की मरम्मत पिछले तीन दिनों से नहीं हो पा रही है. शनिवार को सात मरीजों की एमआरआइ जांच नहीं हो पायी. वहीं 100-100 मरीजों की अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच नहीं हुई. सभी मरीज निराश होकर वापस लौट गये. अल्ट्रासाउंड केंद्र के बाहर चिपका नोटिस पर लिखा था कि डॉक्टर की तबीयत खराब होने के कारण अल्ट्रासाउंड जांच सोमवार से शुरू होगी. वहीं एक्स-रे सेंटर के बाहर चिपकाये गये नोटिस पर लिखा था कि एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण जांच बंद है. मशीन ठीक होने के बाद जांच फिर से शुरू होगी. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार ओपीडी में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच का कार्य निजी एजेंसी कर रही है. एजेंसी से पूरी जानकारी लेकर जांच कार्य जल्द शुरू करने को कहा गया है.

सोमवार को छात्रा की है परीक्षा, नहीं हो पायी जांच : नवगछिया की एमएएम कॉलेज की छात्रा गौरी कुमारी शनिवार को ओपीडी में अल्ट्रासाउंड जांच कराने आयी थी. छात्रा की मां ने बताया कि बेटी को पेट में दर्द है. डॉक्टर ने जांच के बाद दवा लिख दी है. वहीं अल्ट्रासाउंड कराने को कहा है. लेकिन जांच नहीं हो पाया. छात्रा ने बताया कि सोमवार को उसकी 12वीं कक्षा की टेस्ट परीक्षा है. पेट का दर्द कम नहीं हुआ तो वह कैसे परीक्षा देगी. बता दें कि जून में करीब 25 दिनों तक सीटी स्कैन मशीन खराब रहने से जांच बंद रही थी. अब तीन और जांच बंद होने से मरीजों को काफी समस्या हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें