बहाली करने वाली एजेंसी ने अभ्यर्थियों के लौटाये पैसे, अब होगी जांच
बहाली करने वाली एजेंसी ने अभ्यर्थियों के लौटाये पैसे, अब होगी जांच
– बिना अनुमति के सुपर स्पेशियलिटी परिसर में एजेंसी के बुलावे पर नौकरी के लिए जुटे थे सौ से अधिक लोग वरीय संवाददाता, भागलपुर बिना अनुमति के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में सफाईकर्मियों की बहाली करना निजी एजेंसी को महंगा पड़ सकता है. मामले के दूसरे दिन शनिवार को जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने घटना की जांच के लिए टीम के गठन का निर्णय लिया. वहीं जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की बात कही गयी. अधीक्षक ने निजी एजेंसी के सुपरवाइजर को बुलाकर पूछताछ की. वहीं एजेंसी को कहा गया कि आपने बहाली के नाम पर जितने लोगों से पैसे लिये हैं. सबके पैसे वापस करें. एजेंसी से पूछा गया कि किसकी अनुमति से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अपना ऑफिस शुरू कर बहाली करने लगे. अधीक्षक के निर्देश के बाद एजेंसी ने लोगों के पैसे वापस किये. जिनके पैसे लौटाये उनकी सूची भी अधीक्षक को सौंपी गयी. अधीक्षक ने बताया कि लिस्ट में 30 से 35 लोगों के नाम हैं. साथ ही कहा कि अगर किसी व्यक्ति को पैसे वापस नहीं मिले हैं तो इसकी लिखित शिकायत करें. अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के लिए सोमवार को कमेटी गठित की जायेगी. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तैनात गार्ड हटाये गये : अस्पताल अधीक्षक ने सफाई एजेंसी व सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगायी. उनसे पूछा गया कि जब सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आपके गार्ड तैनात थे, तब वहां पर किसकी अनुमति से 100 से अधिक लोगों का जुटान हो गया. इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को क्यों नहीं दी गयी. अधीक्षक ने सुरक्षा एजेंसी को तत्काल तैनात गार्ड को हटाने का निर्देश दिया. वहीं जिम्मेदार सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगाने को कहा. गार्ड को निर्देश दिया गया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने देना है. एजेंसी ने कहा, सिक्योरिटी मनी के नाम पर लिये पैसे : घटना को लेकर सफाई एजेंसी का कहा है कि वेकेंसी के लिए अभ्यर्थियों से 10 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी लिया गया था. अगर काम के दौरान परिसर में कोई क्षति पहुंचती है तो इस पैसे से भुगतान किया जायेगा. इधर, शनिवार को भी कई लोग बहाली के लिए अस्पताल के बाहर खड़े दिखे. लेकिन सभी को लौटना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है